Pages

रिचार्ज वाले भैया

एक लड़की अपने एक दोस्त के साथ एक रेस्टोरेंट में लंच पर गई।

खाने का ऑर्डर देने के बाद लड़की ने वॉशरूम की तरफ इशारा करते हुए उससे से कहा -

एक्सक्यूज़ मी और वॉशरूम की तरफ चल पड़ी।

उसके जाने के बाद अपने दोस्त ने देखा कि वह अपना मोबाइल टेबल पर ही छोड़ गई है।


अपने दोस्त ने सोचा - देखता हूं कि इसने मेरा नंबर कौन से नाम से save किया है।

जानू? जान? डार्लिंग या कुछ और? Something like that...

जैसे ही उसने अपनी फ्रेंड के मोबाइल से अपना नंबर डायल किया...


उसके तोते उड गए...

.
.
.
.
.

स्क्रीन पर नाम आया 'रिचार्ज वाले भैया'। 

No comments:

Post a Comment